About Us

स्थापना

KCN HEADLINES एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल एव मीडिया एजेंसी है, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर 2015 को महाराष्ट्र के पालघर जिले से हुई, संस्था का मुख्य उद्देश्य भारतीय राजनीति व सामाजिक परिदृश्य को सीधे जनता तक पहुचाने का प्रयास करें। जिसकी शुरुआत KCN HEADLINES नाम के पाक्षिक अखबार के आवेदन से शुरू हुई । परन्तु कुछ कारणों वश यह प्रारम्भ नही हो पाया, आज के सामाजिक दौर में मोबाइल मीडिया ने अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है, जिस कारण से ऑनलाइन मीडिया को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब चैनल, ट्विटर अकाउंट, फेसबुक , वेबसाइट, Linkdin, इत्यादि पर लगातार बढ़त हासिल की। इसी के साथ प्रिन्ट मीडिया से जुड़े रहने हेतु मासिक पत्रिका KCN HEADLINES मैगज़ीन की ओर अग्रसर है।

प्रमुख उद्देश्य :

KCN HEADLINES की स्थापना का मुख्य उद्देश्य केसीएन की मूल संस्था KCN CLUB के सामाजिक कार्यो को प्रकाशित करना था, यहां तक की इसे केसीएन क्लब का मुखपत्र माना जाता है, परन्तु समयावधि के आधार पर सभी क्षेत्रों के लिए काम करना शुरू कर दिया,

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp
FbMessenger